11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास योजनाओं की जांच के लिए पहुंचे

स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के घरों की जांच करने के लिए आज गांव का दौरा किया.

सिलाव. स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के घरों की जांच करने के लिए आज गांव का दौरा किया. बीडीओ ने लाभार्थियों से पूछा कि उन्हें आवास योजना के तहत मिलने वाले मकान के लिए कोई अतिरिक्त पैसा तो नहीं लिया गया और क्या उन्होंने योजना का पूरा लाभ सही तरीके से प्राप्त किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को इस योजना के उद्देश्य और लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सरकार की योजना का मकसद गरीबों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है. जांच के समय टोला सेवक, प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी, मोहन कुमार और गाँव के अन्य लोग भी मौजूद थे. बीडीओ ने यह भी सुनिश्चित किया कि योजना में किसी तरह की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार न हो और लाभार्थियों को पूरी सुविधा मिले. बीडीओ के इस कदम से स्थानीय लोगों में सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया, जिससे योजनाओं के सही क्रियान्वयन की निगरानी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel