अरियरी. थाना क्षेत्र के देवपुरी और सहनौरा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, देवपुरी गांव निवासी सिया शरण महतो के पुत्र मिथलेश कुमार के घर से चोरों ने दो पेटियां चोरी कर लीं. पेटियों को घर से कुछ दूरी पर तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के गहने और 10 से 20 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए. पीड़ित की पत्नी सीता देवी ने बताया कि रात में वे आगे के कमरे में सोए थे, जबकि चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह खेत की ओर जाने पर टूटी हुई पेटियां दिखीं, जिसके बाद चोरी का पता चला. अनुमान के अनुसार, करीब दो लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हुआ है. वहीं सेहनौरा गांव में भी उसी रात रोहित दास के घर चोरी हुई, जिसमें उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए गये. दोनों घटनाओं की सूचना अरियरी थाना को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. देवपुरी गांव में दो महीने के अंदर यह दूसरी चोरी की घटना है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

