परवलपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलीच पंचायत के मिल्कीपर गाँव में शुक्रवार की शाम एक बीस साल के शादीशुदा युवक द्वारा अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है. युवक की पहचान उक्त गाँव के बच्चु यादव के पुत्र शिवशंकर कुमार के रूप में हुई है. परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि सूचना पर पहु़ंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा गया. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

