27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पेंटर ठेकेदार की हत्या

नूरसराय थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव में हुए पेंटर ठेकेदार सिकंदर राम हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 36 घंटे में खुलासा करते हुए एक सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया है.

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव में हुए पेंटर ठेकेदार सिकंदर राम हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 36 घंटे में खुलासा करते हुए एक सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके पूर्व प्रेमी बिहार थाना क्षेत्र के महलपर निवासी जैकी राम को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या अवैध प्रेम संबंधों और पारिवारिक प्रतिशोध के तहत की गई थी. वीते 30 मई को सुबह मथुरापुर गांव में पेंटर ठेकेदार सिकंदर राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें सड़क किनारे गोली मारी और फरार हो गए. इस मामले में नूरसराय थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 27 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02), बिहारशरीफ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड्स, मानव खुफिया और वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर 36 घंटे के भीतर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. गिरफ्तार अभियुक्त जैकी राम, जो कि मृतक की पत्नी का पूर्व प्रेमी है, हाल ही में दिल्ली से लौटने के बाद पुनः संपर्क में आया था. दोनों के बीच फिर से प्रेम संबंध बनने लगे थे. मृतक सिकंदर राम इस संबंध में बाधा बन रहा था, जिससे नाराज होकर पत्नी ने अपने प्रेमी जैकी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत जैकी राम और उसका सहयोगी मोटरसाइकिल से पहुंचे और सिकंदर राम को मथुरापुर के पास गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. डीएसपी (सदर-02) संजय जायसवाल ने बताया कि यह घटना अवैध प्रेम संबंधों की परिणति है. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर सुनियोजित ढंग से हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 36 घंटे में पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. आगे की जांच और अन्य संभावित संलिप्तता की तलाश जारी है. छापेमारी टीम में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02), बिहारशरीफ संजय कुमार जायसवाल, पुलिस निरीक्षक रामशंकर सिंह, पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार, प्रभारी डीआईयू, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पु.अ.नि. नेहा कुमारी, सभ्या कुमारी, सुमन सौरभ, रमेश पासवान, मनोज पंडित, सहित दर्जनों पुलिसकर्मी एवं महिला सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel