बिहारशरीफ. शहर के अतिव्यस्तम एवं घने बाजार आलमगंज में मंगलवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम कर्मियों से कुछ दुकानदारों की जमकर नोक झोंक हो गयी. भीड़ में घुसे कुछ उपद्रवी जब हंगामा करते हुए मारने पीटने पर जब उतारू हो गये तो मौके पर तैनात पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को संभाला. हालांकि बल प्रयोग होते ही भीड़ का हिस्सा बने उपद्रवी इधर उधर भागने लगे. लेकिन निगम कर्मियों ने इस दौरान एक उपद्रवी को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ देर के लिए यहां तनावपूर्ण स्थिति बन गयी जिसके बाद पुलिस बल की संख्या को बढ़ाया गया ताकि अभियान का कार्य प्रभावित न हो.
10 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया था : अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने की जबकि अभियान के लिए गठित टीम में राजस्व पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक राजस्व पदाधिकारी अनिल कुमार, टैक्स कलेक्टर के अलावे अभियंता एवं सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मी शामिल थे. उप नगर आयुक्त शम्स रज़ा ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह कार्रवाई वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाना हमारी जिम्मेदारी है. जो भी सरकारी काम में बाधा डालेगे, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम ने पहले ही 10 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया था, जिसे लेकर लगातार माइकिंग करायी जा रही थी. लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने के बाद नगर निगम को यह कार्रवाई करनी पड़ी है.
आलमगंज से पुलपर चौराहा तक हटा अतिक्रमण : नगर निगम के सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आलमगंज से लेकर पुलपर चौराहा तक सघन रूप से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कुल 28 दुकानों के चबूतरे, छज्जे एवं अवैध तरीके से निर्मित संरचनाओं को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया. पुलपर चौराहा के टर्निंग प्वाइंट पर छज्जे एवं नाले के उपर दो गुमटीनुमा पक्के दुकान को बुलडोजर से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसके बाद पुलपर चौराहा के टर्निंग प्वाइंट काफी चौड़ा हो गया जिसके बाद पैदल राहगीर से लेकर वाहन चालकों को आवागमन में काफी सहूलियत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

