12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सासाराम रवाना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता सासाराम के लिये रवाना हुए.यह कार्यकर्ता दक्षिण बिहार सासाराम में आयोजित चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में सम्मिलित होंगे.

शेखपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता सासाराम के लिये रवाना हुए.यह कार्यकर्ता दक्षिण बिहार सासाराम में आयोजित चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में सम्मिलित होंगे. विभाग संयोजक आकाश कश्यप के नेतृत्व में शेखपुरा से दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को रवाना हुए.उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रदेश स्तरीय चार तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसमें कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु जून माह में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाता है. जो कि प्रत्येक वर्ष बिहार के अलग- अलग जिलों में आयोजित किए जाते हैं. जिसमें इस बार अभ्यास वर्ग सासाराम के शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. यह 20 जून से प्रारंभ होकर 23 तक चलेगा. इन चार दिनों में विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे. जिसमें की कार्यकर्ता से संवाद करना, कार्यकर्ता निर्माण, आंदोलन करना, प्रेस कॉन्फ्रेंस और विज्ञप्ति बनाना, आर टी आई करना सहित योगाभ्यास और खेल का आयोजन भी किए जाते हैं और अंतिम दिन विभिन्न प्रदेश के सभी जिले के संयोजक की भी घोषणा की जाएगी. इसी कार्यक्रम के शामिल होने शेखपुरा नगर इकाई, घाटकुसुम्भा इकाई एवं बरबीघा इकाई से दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु शेखपुरा जंक्शन से सासाराम के लिए ट्रेन से रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel