शेखपुरा. नगर क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी मुन्नी देवी ने एसपी बलिराम कुमार चौधरी को आवेदन सौंपकर उत्पाद विभाग की पुलिस पर शराब के नाम पर देर शाम घर में घुसकर परेशान करने और नाजायज राशि नहीं देने पर झुठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस दौरान उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों पर घर में रखे हुए 17 हजार रुपया लेकर जबरन चले जाने का आरोप लगाया गया है. इस सम्बन्ध में बाजितपुर निवासी चंद्रकिशोर चौधरी की पत्नी मुन्नी देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की रात्रि करीब सात बजे 10 की संख्यां में अचानक उनके घर में घुसकर उत्पाद पुलिस कर्मियों ने हमारे सामानों को छिट छाट दिया. पुलिस ने डेढ़ घंटा छानबीन किया लेकिन कुछ नहीं मिला. महिला का कहना है कि हमारे पति बीमार रहते हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महिला ने आवेदन में पुलिस पर तीस हजार रुपया मांगने और नहीं देने पर सभी परिवार को केस में फंसा देने का आरोप लगाते हुए कम से 20 हजार मांगने की बात कही. वहीं, इसी दौरान एक प्लास्टिक डिब्बे में रखे गए 17 हजार रुपया पुलिस द्वारा जबरन ले लेने की बात कही है.महिला ने कहा है कि मेरे पति के नाम से नीरा का लाइसेंस प्राप्त है उसे भी रद करने की धमकी दी है. इधर, इस मामले में उत्पाद दारोगा ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है और कहा कि शराब को लेकर छापेमारी की गई थी इस दौरान महिला के घर में घुसे चार शराब पिए हुए लोगों को पकड़ा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

