बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में कैंप मोड में ””””स्कूल चलें अभियान”””” का आयोजन किया जायेगा. इस अभियान के तहत विद्यालयों से ड्रॉप आउट बच्चों को चिह्नित करते हुए शुक्रवार अथवा शनिवार को विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. जिला पदाधिकारी, नालंदा के साप्ताहिक समन्वय बैठक में उक्त आशय कि निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय के द्वारा जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में इस अभियान को शुरू करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल चलें अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के उत्तीर्ण बच्चों का भी नजदीक के विद्यालयों के कक्षा 01 में नामांकन कराया जायेगा. आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित है कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्र से उत्तीर्ण कुल 2430 बच्चों में से 1959 बच्चे अब तक अनामांकित हैं. इन सभी बच्चों का भी इस अभियान के तहत प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकन कराया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आंगनबाड़ी केंद्रों से समन्वय बनाकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल चलें अभियान के तहत कैंप मोड में निकटवर्ती आंगनबाड़ी केंद्र से उत्तीर्ण सभी अनामांकित बच्चों का नामांकन कक्षा 01 में कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही विद्यालय में फ्लेक्स-बैनर में ””””स्कूल चलें हम”””” प्रदर्शित कर एक उत्सवी माहौल बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

