15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम का पहलाम का निकाला जुलूस

हिलसा में मातमी पर्व मुहर्रम का पहलाम हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाया जाने वाले मुहर्रम का त्यौहार पहलाम के साथ सोमवार को संपन्न हो गया.

हिलसा (नालंदा). हिलसा में मातमी पर्व मुहर्रम का पहलाम हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाया जाने वाले मुहर्रम का त्यौहार पहलाम के साथ सोमवार को संपन्न हो गया. इस दौरान शहर के दरगाह मोहल्ला स्थित मस्जिद के पास से एक साथ नौ ताजिया अखाड़ा का जुलूस निकाला गया. जुलूस में युवाओं के द्वारा या अली, या हुसैन के नारों से शहर गूंजता रहा। जुलूस हुजूम के साथ गली मोहल्ले होते हुए थाना के पास पहुंचा जहां बच्चों नवज्वानों व बुजुर्गों के द्वारा घंटों समय तक एक से बढ़कर एक करतब दिखाया. इसके बाद वहां से लोग शहर कहचरी रोड स्थित कर्बला के मैदान में पहुंचकर रात्रि 12:00 बजे पहलाम किया गया. मुहर्रम के पहलाम पर निकलने बाले ताजिया अखाड़ा जुलूस पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.वही एसडीओ प्रवीण कुमार, डीएसपी सुमित कुमार, बीडीओ अमर कुमार, सीओ इकबाल अहमद, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी लगातार जुलूस के साथ भ्रमण कर विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखे. इस मौके पर मो दानिश, मो. परवेज आलम, मो. लड्डन, मो. इकबाल, मो. जाहगीर, मो. सतार,मो. अनवाज, मो. अख्तर, मो. हसमद, मो. सहीम, मो. सबिर. मो. अरमान, मो. मोतवीर, मो. कैसर,मो. राजा, मो. छोटू दर्जी, मो.सोनू,मो. तौगीर, मो. अफताब,मो रहमत अली, मो लड्डन, मो. अहसान, बबलू, डब्लू, कल्लू, मुन्ना, नौशाद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel