शेखपुरा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किये जाने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. डीएम शेखर आनंद एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.निरीक्षण के दौरान डीएम ने ध्वजारोहण स्थल, मुख्य मंच, अतिथियों एवं आम दर्शकों के लिए बैठक व्यवस्था, परेड मैदान की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए निर्धारित स्थान का गहन अवलोकन किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी की जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

