13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर महोत्सव में बहेगी सुरों की त्रिवेणी, कैलाश खेर, सलमान अली और भव्या पंडित से सजेगी संगीतमय शाम

पर्यटक शहर राजगीर में 19 दिसंबर से शुरू होने वाला तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव इस वर्ष संगीत प्रेमियों के लिए खास आकर्षण लेकर आ रहा है.

राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर में 19 दिसंबर से शुरू होने वाला तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव इस वर्ष संगीत प्रेमियों के लिए खास आकर्षण लेकर आ रहा है. महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सूफी गायक और पद्मश्री सम्मानित कैलाश खेर अपनी दमदार आवाज से मंच संभालेंगे. उनके सूफियाना गीतों की गूंज से न केवल महोत्सव स्थल बल्कि राजगीर की पहाड़ियां और घाटियां भी सुरों और तरानों से सराबोर हो उठेंगी. कैलाश खेर के लोकप्रिय गीत श्रोताओं को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ संगीत की गहराई से जोड़ने का काम करेंगे. महोत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड सिंगर और इंडियन आइडल विजेता सलमान अली की सिने संध्या आयोजित की जायेगी. सलमान अली अपनी सशक्त और भावपूर्ण आवाज के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा प्रस्तुत रोमांटिक और फिल्मी गीत दर्शकों के दिलों को छू लेंगे. सिने संध्या के दौरान पुराने और नए सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति से पूरा माहौल संगीतमय हो जायेगा. दर्शक देर रात तक झूमते नजर आयेंगे. महोत्सव की तीसरी और अंतिम शाम पार्श्व गायिका भव्या पंडित के नाम रहेगी. भव्या पंडित के कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हो चुका है। उनकी सुरीली और भावनात्मक गायकी शाम में चार चांद लगा देगी. अपने गीतों और मंचीय प्रस्तुति के माध्यम से वह दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी और एक अमिट छाप छोड़ जायेंगी. तीन दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव संगीत, संस्कृति और पर्यटन का संगम बनेगा. इससे राजगीर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel