बिहारशरीफ. नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के द्वारा गुरुवार को महादेव मैरिज हॉल, बाबा मणिराम अखाड़ा के निकट गुरु गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष विनय कुमार तथा जिला महामंत्री महेंद्र कुमार विकल ने बताया कि इस अवसर पर जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले नवादा तथा पटना जिले के कवियों, साहित्यकारों तथा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर बाद 2:00 बजे दिन से शाम 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

