21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकायन नदी का पश्चिमी तटबंध एवं भुतही नदी का पूर्वी तटबंध टूटा

झारखंड में हो रही लगातार बारिश के बाद नालंदा जिला के हिलसा अनुमंडल के हिलसा एकंगरसराय व करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत से गुजरने वाली लोकायन नदी में बाढ़ का पानी आया है.

हिलसा/करायपरसुराय:- झारखंड में हो रही लगातार बारिश के बाद नालंदा जिला के हिलसा अनुमंडल के हिलसा एकंगरसराय व करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत से गुजरने वाली लोकायन नदी में बाढ़ का पानी आया है. हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा गांव के समीप लोकायन नदी का तटबंध करीब 60 फीट कटाव एवं भुतही नदी के पूर्वी तटबंध आंकाेपुर गांव के पास करीब 30 फीट कटाव हो जाने से एक दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है। जिसके लिए डीएम कुंदन कुमार ने 24 घंटे निगरानी के लिए पदाधिकारी की परनियुक्ति कर दी गई है. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार देर रात में लोकायन नदी एवं भुतही नदी में पानी आया जिसकी खबर सुन किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे,नदी में पानी आने से किसानों को थोड़ी राहत मिलने के साथ-साथ भू जलस्तर भी आ जाएगा. वहीं शुक्रवार की सुबह आसपास के काफी संख्या में किसानों के झुंड नदी को देखने के लिए तटबंध पर पहुंचे,लेकिन किसानों को एक तरफ चेहरे पर खुशी लौट आई तो वहीं दूसरी तरफ इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा.

इन गांवों की सैकड़ो एकड़ से ज्यादा फसलें जलमग्न :

गुरुवार की रात में ही लोकायन नदी का धुरी बिगहा गांव के समीप नदी में पश्चिमी तटबंध टूटने धुरीविगहा छीयासठ बिगहा, कुसेता,फुलवरिया,लक्कड़ बीघा, डोमनाबिगहा,मुरलीगढ़,सोहरापुर,दामोदरपुर, चमड़ी गांव वही भुतही नदी का आंकाेपुर गांव के समीप पूर्वी तटबंध टूटने से मणी बिगहा,पार बिगहा, अहरा पर, बढ़ही बिगहा,डोमना बिगहा आदि गांव के खेतों में पानी फैलने के कारण लगभग सैकड़ो एकड़ से ज्यादा गरमा धान,सब्जी,मूंग,जिनोरा एवं धान के लिए दिए हुए बिछड़ा आदि की फसल जलमग्न हो गया और दर्जनों गांव पानी से घिरा हुआ है. इसी प्रकार करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के सान्ध पंचायत के छीतर बिगहा, मकरौता पंचायत के कमरथू गांव के पास लोकाइन नदी का ततंबध टूट गया जिसके कारण कमरथू,रूपसपुर,फतेहपुर, सलेमपुर गांव प्रभावित हुआ. सीओ मणीकांत कुमार ने बताया कि बाढ प्रभावित गांव कमरथू,रूपसपुर, पकडी,बेरमा, गुडलीया बिगहा मे शौभुदायीक भोजनालय का शुरुआत की गई है. फसल छती का आकलन किया जा रहा है.

पानी का रिसाव होते ही ग्रामीणों में मचा हड़कंप :

वही लोकायन नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध में आधा दर्जन से अधिक गांव के समीप पानी का रिसाव की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया़ लेकिन प्रशासन के द्वारा सैंड बोरी में भर रखा बालू देकर मरमत्ति कार्य किया गया है़ इसी प्रकार सोहरापुर पुल ,धुरी बिगहा ,नवगढ़,जमुआरा,पेंदापुर, मुर्गियाचक ,छक्कन टोला,हसनपुर,चमड़ी सहित समेत दर्जनों गांव के पास लोकायन नदी के तटबंध पर पानी का भारी दबाव पड़ रहा है़ यदि नदी का जल स्तर का रफ्तार बढ़ा तो रात में कई स्थानों पर नदी का तटबंध टूट सकता है़ लेकिन इसके निगरानी के लिए एनडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार नदी की दोनों तटबंध का निगरानी करने में जुटे हुए है. कहीं पर भी तटबंध टूटने का आशंका होने पर प्रशासन के द्वारा सैंड बैग देकर मरमत्ति कार्य में जुटे हुए हैं. वही एसडीओ अमित कुमार पटेल, डीसीएलएआर राजन कुमार, सीओ मो. इकबाल अनवर,सहित अन्य प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है एवं लगातार तटबंध का निगरानी में जुटे हुए हैं.

अगर कटाव हुआ तो प्रशाशन जिम्मेवार :

चमड़ी गांव के सहजानंद शर्मा, तुलसी कुमार, अशोक कुमार ,रामजतन प्रसाद ,लाल प्रसाद ,संजय रविदास ,योगेंद्र यादव ने बताया कि चमंडी गांव के समीप लगभग चार जगहों पर नदी से रिसाव हो रहा,जिसका जिम्मेवार सिर्फ प्रशासन है. गुरुवार की जब पानी आने की सूचना मिली तो प्रशासन के द्वारा जिस जगह पर रिसाव हो रहा है। उसे जगह से जेसीबी लगाकर मिट्टी का कटाव कर दिया गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल से एक जगह होने कारण कटाव भरने के समय नीचे बालू ऊपर से मिट्टी दे देने के कारण हमेशा यह नौबत आती है और इससे हम लोग आसपास के दर्जनों गांव के लोगों का झेलना पड़ता है

पानी में डूबा जेसीबी:

नदी में पानी आने की सूचना पर धुरी बिगहा के समीप पूर्व में हुए कटाव पास तटबंध का मरम्मती कार्य जेसीबी एवं मजदूरों के द्वारा किया जा रहा था कि अचानक नदी में पानी आ गया और तटबंध टूट गया जहां कार्य कर रहे लोग किसी तरह पानी से बाहर निकला,वही एक जेसीबी पानी डूब गया.

निरीक्षण करने के दौरान बीडीओ का टूटा पैर :

शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे धुरी बिगहा गांव के समीप तटबंध की कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ अमर कुमार की पैर पिसलने से अचानक गिर गए जिसमें उनकी पैर टूट गया. स्थानीय लोगों एवं प्रशासन की सहयोग से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

राहत व बचाव कार्य शुरू :

बाढ़ की स्थिति पैदा होते ही राहत और बचाव कर शुरू कर दिया गया है. डीएम सहित वरीय अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों दौरा किया है. वही धुरी बिगहा एवं आंकाेपुर गांव के समीप कटाव वाले जगह पर निरोधक कार्य शुरू कर दिए गए हैं. कटाव स्थलों पर सैंड बैग से पानी का बहाव रोका जा रहा है। पशुओं के लिए राहत शिविर में चारा एवं इलाज की व्यवस्था की गई है़

किसी भी स्थिति से निपटने की है तैयारी पूरी :

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में है. संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राहत व बचाव कर शुरू कर दिया गया है. किसी भी स्थिति से निपटाने की पूरी तैयारी है. नदियों का जलस्तर कम होने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel