शेखपुरा. सादे लिबास में एक सिपाही के साथ छापेमारी करने बाइक से पहुंचे कोरमा थानाध्यक्ष को चोर समझकर एक शराबी ने हमला बोल दिया. लाठी के हमले से थानाध्यक्ष घायल हो गये. अचानक हमला होने से थानाध्यक्ष घबरा गये और बाइक छोड़ भागने लगे. पीछे से शराबी भी चोर-चोर का शोर मचाता हुआ थानाध्यक्ष के पीछे दौड़ा. जब थानाध्यक्ष पर हमला हुआ, तो साथ खड़ा सिपाही शराबी का रूप देखकर भाग खड़ा हुआ. घटना रविवार की देर शाम करीब आठ बजे डीहकुसुम्भा गांव के बेलदारी टोला में घटित हुई. इस मारपीट की घटना में थानाध्यक्ष मुरारी कुमार माधव घायल हो गये. घटना का संबंध में थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक सिपाही के साथ बाइक से ही छापेमारी करने के लिए डीहकुसुम्भा गांव पहुंचे थे. छापेमारी के पूर्व वह एक सिपाही को लेकर शराब धंधेबाजों का पता लगाने बाइक से बेलदारी टोला पहुंचे. तभी शराब के नशे में चूर रामरूप उर्फ बाढ़ो केवट ने अचानक उनपर हमला कर दिया. जब वह भागने लगे, तो शराबी भी उनके पीछे लाठी लेकर दौड़ पड़ा. मुख्य सड़क पर खड़ी पुलिस जीप में बैठे सुरक्षा कर्मियों ने शराबी को पकड़ कर अपने कब्जे में लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सादी वर्दी और हेलमेट पहने होने के कारण वह कोरमा थानाध्यक्ष को पहचान नहीं पाया और थानाध्यक्ष को ही वसूली करने वाला समझकर लाठी से हमला कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये आरोपित को सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों में प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

