शेखपुरा.
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की कड़ी आलोचना की. उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सपने को पूरा नहीं होने का दावा किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ किसी प्रकार की प्रतिकूल टिप्पणी करने के पूर्व उन्हें अपने माता-पिता के लंबे शासन काल के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए थी. 1990 से 2005 तक उनके माता-पिता के शासनकाल में राज्य में बिजली, सड़क, शिक्षा, कानून व्यवस्था पूरी तरह धराशाई हो गई थी. बिहार में विकास के बारे में लोगों ने सोचना भी छोड़ दिया था. तेजस्वी यादव के अभी भी आदर्श उनके पिता राजद प्रमुख लालू प्रसाद है. जिन्होंने बिहार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. उनके शासनकाल में लोगों का शाम के समय घर से बाहर निकलना भी दुभर हो गया था. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यशैली की सराहना करते हुए बताया कि वह प्रगति यात्रा के क्रम में सभी जिलों का भ्रमण कर विकास कार्यों का नजदीक से जायजा लिया. यह उनकी 12वीं यात्रा थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के संसद में प्रस्तुत किए गए बजट की भी सराहना की. खासकर बिहार के लिए मखाना बोर्ड का गठन, कोसी नहर योजना का जिर्णोद्धार, पटना आइआइटी का विस्तार, तीन ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों का निर्माण, पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर आदि पथ का निर्माण आदि कार्य बिहार के विकास को बहुत आगे ले जाने वाला बताया. केंद्रीय बजट में 12 लाख सालाना आमदनी वालों को टैक्स से छूट देने का काम भी ऐतिहासिक है. उन्होंने अपने विभाग के उपलब्धियां का भी वर्णन करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन और खपत करने वाला देश बन गया है. जबकि मछली उत्पादन में हमारा देश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इन सभी विकास कार्यों से लोगों की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ उनके खान-पान में भी बदलाव आना शुरू हो गया है. इसके पूर्व यहां एक निजी कार्यक्रम में शेखपुरा के मुरारपर गांव आए मंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर जदयू के पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी, जदयू नेता अंजनी कुमार सिंह, साकेत कुमार, शंभू यादव, लट्टू पहलवान, प्रमोद चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, राहुल कुमार, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर यहां स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने सरकार और पार्टी के प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है