22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना का उपवास

सूर्योपासना के महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन जिले के लाखों छठ व्रतियों के द्वारा खरना का उपवास किया गया.

बिहारशरीफ.सूर्योपासना के महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन जिले के लाखों छठ व्रतियों के द्वारा खरना का उपवास किया गया. इस अवसर पर छठ व्रतियों के द्वारा दिन भर का निर्जला उपवास रखकर लोहंडा का प्रसाद तैयार किया गया. शाम ढलते ही चारों ओर छठव्रत के गीत गुंजायमान होने लगे. इसी बीच छठ व्रतियों के द्वारा पकाया गया प्रसाद सबसे पहले छठी मैया को अर्पित किया गया तथा बाद में स्वयं व्रतियों ने ग्रहण किया. इसके बाद शेष प्रसाद घर- परिवार तथा आसपास के लोगों ने पूरी धार्मिक आस्था के साथ ग्रहण किया. इधर जिले के दोनों सूर्य धाम बड़गांव तथा औंगारीधाम में स्थानीय तथा दूसरे जिलों के श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों का आने का सिलसिला जारी रहा. बड़गांव सूर्य मंदिर तालाब के चारों ओर तथा खेतों में बने छठव्रतियों के तंबुओं से पूरा बड़गांव गुलजार हो रहा है. यहां लगे हजारों तंबुओं में छठ व्रतियों के द्वारा खरना का प्रसाद तैयार कर लोहंडा की रस्म पूरी की गई. हजारों छठ व्रती साडी, धोती तथा कपड़ो के तम्बू बनाकर भगवान भास्कर की अराधना में जुट गये है. हालांकि यहां जिला प्रशासन के द्वारा दो जर्मन टेंट के साथ-साथ पांच अन्य बड़े पंडाल भी लगाए गए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने यह भी कम पड़ गया है. पूरा बड़गांव सूर्य मंदिर क्षेत्र तंबुओं के शहर में तब्दील नजर आ रहा है. कोई पहली बार तो कोई पांच और दस वर्षों से भी कर रहे छठ व्रत:- जिले का बड़गांव स्थित सूर्य मंदिर धाम देश के 12 सूर्य धामों में से एक है. इसकी स्थापना द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण के पुत्र राजा साम्ब के द्वारा कुष्ठ रोग से मुक्ति मिलने के बाद की गई थी. वर्तमान में भी यहां जिले के अलावा दूसरे जिलों तथा दूसरे प्रदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर यहां छठ व्रत करने के लिए आते हैं. कई श्रद्धालु यहां के सूर्य धाम की महिमा जान कर पहली बार छठ व्रत करने आए हैं, तो कई श्रद्धालु मन्नतें पूरी होने पर लगातार 05 और 10 वर्षों से यहां सपरिवार आकर कठिनाईयों को सहते हुए छठव्रत कर रहे हैं. यहां चारों ओर सूर्य देव के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था की झलक दिखाई देती है. छठव्रतियों के लिए जिला प्रशासन की अच्छे तैयारी बड़गांव सूर्य धाम में छठ व्रत के अवसर पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा इस वर्ष भी अच्छी तैयारी की गई है. सूर्य मंदिर तालाब के पूर्व तरफ जिला प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसी के दाहिनी तरफ स्वास्थ्य शिविर तथा एम्बुलेंस रखी गई है. इसी प्रकार पूरे मेला क्षेत्र और मंदिर की निगरानी के लिए लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. तालाब में एसडीआरएफ के जवानों के द्वारा बोट के माध्यम से छठ व्रतियों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है. आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. मेला क्षेत्र में पेयजल तथा प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है. पुलिस के जवान चारों तरफ मुस्तैद नजर आ रहे हैं. महाबोधि महाविद्यालय ने लगाया हेल्प डेस्क:- महाबोधि महाविद्यालय नालंदा के एनएसएस तथा एनसीसी विभाग के द्वारा बड़गांव मेला क्षेत्र में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. यहां पर खोए हुए बच्चों, महिलाओं तथा वृद्धों की मदद की जा रही है. इसी के साथ-साथ महाविद्यालय के कर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता भी किया जा रहा है. छठ व्रतियों की गहरी आस्था उन्हें हर वर्ष खींच लाती है बड़गांव:- – ” बड़गांव सूर्य धाम की महिमा सुनकर पहली बार सपरिवार यहां छठ व्रत करने के लिए आई हूं. मनोकामना पूरी होने पर हर वर्ष यहां आकर छठ व्रत करूंगी. ” -मीना देवी, छठव्रती, लखीसराय – ” मेरे कई रिश्तेदार कई बरसों से यहां आकर छठ व्रत करते रहे हैं. मैं भी अपनी मन्नत को लेकर विगत दो वर्षों से यहां आकर छठ व्रत कर रही हूं “. -देवकी देवी, छठव्रती, झाझा – ” यहां सूर्य भगवान में काफी शक्ति है. मेरी मनचाही मुराद यहां से पूरी हुई है. इसलिए मैं विगत 5 वर्षों से यहां छठव्रत करने आती हूं. ” -सरिता देवी, छठव्रती, जमुई – ” बड़गांव के सूर्य मंदिर धाम की काफी महिमा है. मैं यहां विगत 3 वर्षों से सपरिवार आकर छठ व्रत करती हूं. मेरी मनोकामनाएं पूर्ण हुई है “. -रीता देवी, छठव्रती ,जमुई – “मैं यहां विगत 4 वर्षों से सपरिवार आकर छठ व्रत कर रहा हूं. भगवान सूर्य देव के आशीर्वाद से मेरे घर परिवार में खुशहाली आई है. मैं आगे भी यहां छठ व्रत करता रहूंगा “. -बजरंगी पासवान, छठव्रती, जमुई – ” मेरे कई रिश्तेदार लोग पूर्व में यहां छठ व्रत करने आते थे. उन सभी लोगों की मनोकामना सूर्य देव की कृपा से पूरी हो गई है. मैं भी विगत चार वर्षो से यहां छठ व्रत करने आती हूं. -निर्मला देवी, छठव्रती, लखीसराय – ” बड़गांव छठ व्रत का के बारे में पहले से काफी कुछ सुन चुकी हूं कुछ समस्याओं को लेकर मैं यहां पहली बार छठ व्रत करने के लिए आए हो मनोकामना पूरी होने पर आगे भी यहां आते रहूंगी. ” -वृंदा देवी, छठव्रती, लखीसराय – ” परिवार के कई सदस्यों के द्वारा यहां की महिमा बताने पर मैं भी प्रभावित होकर यहां पहली बार छठ व्रत करने आई हूं. छठी मैया की कृपा से मनोकामना पूरी होने पर मैं आगे भी यहां आते रहूंगी. ” -लखिया देवी, छठव्रती, शेखपुरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel