15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री आज पहुंचेंगे गगौर गांव

प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड अंतर्गत गगौर गांव पहुंचेंगे.

शेखपुरा. प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड अंतर्गत गगौर गांव पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. गगौर गांव को पूरी तरह चकाचक कर दिया गया है.मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पूर्व अर्थात बुधवार को भी पूरे दिन अधिकारियों का जमावड़ा गगौर गांव में लगा रहा. इस दौरान वहां चल रही तैयारी का बारीकी से जायजा लेकर अधिकारीयों को जिम्मा सौंप दिया गया है. मौके पर डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी, डीडीसी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी वहां चल रही तैयारी को फाइनल टच देने में जुटे रहे. इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों में पूरी तरह तत्परता व गंभीरता दिखाने का दिशा निर्देश देते रहे. इसके साथ ही ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को सख्त कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी गई. मौके पर वरीय अधिकारियों द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों व जवानों को जहां जिनकी ड्यूटी लगी है, वहीं रहने का निर्देश दिया गया .

150 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

प्रगति यात्रा के दौरान शेखपुरा के गगौर गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री पूरे शेखपुरा जिले के लिए करीब 150 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करीब 100 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा जबकि 50 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इस दौरान जिले के अलग-अलग क्षेत्र में इन योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है.

01 घंटा 20 मिनट का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है निर्धारित

मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा के गगौर गांव में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करीब 01 घंटा 20 मिनट का निर्धारित है .इस कार्यक्रम के तहत सुबह 10:20 पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गगौर गांव पहुंचेंगे और फिर विकास कार्यों का जायजा लेंगे .इसके बाद 11:40 पर वह गगौर से प्रस्थान कर जाएंगे.

गगौर गांव किया गया पूरी तरह चकाचक

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास गांव को पूरी तरह चकाचक कर दिया गया है और इस गांव की पूरी तरह से तस्वीर बदल गई है. यहां भव्य खेल मैदान का निर्माण किया गया और उसे पूरी तरह चकाचक किया गया है. इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया. वहीं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भवन एवं आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र को पूरी तरह चकाचक किया गया है. बिजली के कई नए खंभे लगाए गए हैं. कस्तूरबा विद्यालय भवन की भी पूरी तरह डेंटिंग पेंटिंग कराई गई है और इसे पूरी तरह सजाया संवारा गया है. गांव की गली नली को चकाचक किया गया है. गांव को जोड़ने वाली सड़क भी पूरी तरह चकाचक कर दी गई है .गांव स्थित जिस तालाब में पूर्व में कचरों का अंबार लगा रहता था ,उस तालाब का पूरी तरह सौंदर्य करण किया गया है .जल जीवन हरियाली के तहत कुआं का भी सौंदर्यीकरण किया गया है.

18 विभागों ने लगाये 28 स्टॉल, सीएम करेंगे निरीक्षण

गगौर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वहां लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान जीविका स्वास्थ्य विभाग परिवहन विभाग कृषि विभाग सहित 18 विभागों द्वारा 28 स्टाल लगाए जाएंगे. इन स्टालों के माध्यम से संबंधित विभाग द्वारा अपने कार्यों, उपलब्धियां व उससे संबंधित संदेश दिया जाएगा. इन हॉस्टलों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री वहां मौजूद किसानों व कई ग्रामीण से भी मुलाकात करेंगे.

चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की व्यवस्था

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कार्यक्रम से कई घंटे पूर्व ही पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जवानों की तैनाती की गई है जो कार्यक्रम समापन के कई घंटे बाद तक भी वहां विधि व्यवस्था को लेकर तैनात रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान भीड़ भाड़ में संदिग्धों की पहचान को लेकर सादे लिबास में भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे. कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को अपने वाहनों को कार्यक्रम स्थल से काफी दूर ही लगाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel