17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौत

शेखपुरा-लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग स्थित सिरारी थाना के समीप टेंपो के धक्के से सड़क पर गिरे बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने रौंद दिया.

शेखपुरा . शेखपुरा-लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग स्थित सिरारी थाना के समीप टेंपो के धक्के से सड़क पर गिरे बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई .मृतक युवक की पहचान निकटवर्ती लखीसराय जिला अंतर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र के नदियामा गांव निवासी अमलेश सिंह के पुत्र शुभाकर कुमार के रूप में की गई. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. उधर पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है.साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.इस बाबत सिरारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि युवक सिरारी बाजार से घरेलू किराना सामानों की खरीददारी कर अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था.तभी लखीसराय की ओर से तेज गति में शेखपुरा की ओर आ रहे ट्रक ने सामने से बाइक को कुचल दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इस दौरान सदर अस्पताल में पीड़ित परिजनों की मातमी चित्कार गूंजती रही.मृतक युवक तीन भाइयों में मंझला भाई बताया जाता है. माल वाहक वाहनों के रफ्तार पर नहीं लग रहा लगाम मालवाहक वाहनों के रफ्तार पर किसी प्रकार का कोई लगाम नहीं कसा जा रहा .जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफे हो रहे हैं .गौरतलब है कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों से सटे मुख्य सड़क मार्ग पर भी माल-वाहक वाहनों की रफ्तार काफी तेज रहती है ,जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और मौतों का सिलसिला भी जारी है. इस दिशा में कई बार रफ्तार पर लगाम कसे जाने को लेकर आम लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की परंतु स्थिति जस की तस है. मालवाहक वाहनों पर नहीं होते सहचालक हाल के दिनों में घटित सड़क दुर्घटनाओं पर नजर दौड़ाई जाए तो जिन मालवाहक वाहनों से दुर्घटनाएं हुई है उन वाहनों पर कोई सहचालक नहीं पाया गया. लंबी दूरी तक एक ही चालक द्वारा वाहन चलाए जाने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है और बढ़ती दुर्घटनाओं का एक कारण मालवाहक वाहनों पर सहचालक का नहीं होना भी बताया जाता है. हाल ही में शेखपुरा के बाईपास में सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई थी .उस घटना में बरबीघा के नसीबचक गांव निवासी महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें