10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उकसी में बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, मौत

चेवाड़ा के उकसी गांव में बस से उतरकर सड़क पार कर रही एक महिला को बाइक सवार ने धक्का मार दिया.

शेखपुरा. चेवाड़ा के उकसी गांव में बस से उतरकर सड़क पार कर रही एक महिला को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर गांव लौटने के दौरान चेवाड़ा –सिकंदरा सड़क को शाम पांच बजे से छह बजे तक करीब एक घंटे तक जाम रखा.इससे इस सडक से गुजरने वाले वाहन को जाम में फंसा रहना पड़ा. सडक पर वाहनों की लम्बी कतार खड़ी हो गई. सड़क दुर्घटना में मौत और सड़क जाम की खबर मिलने पर विधायक विजय सम्राट उकसी गांव पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा –बुझा कर सड़क जाम हटवाया. मृत के परिजन मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे.विधायक ने नियमानुकूल हरसंभव मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. इस सम्बन्ध में बताया गया कि धक्का लगने के बाद घायल 55 बर्षीय महिला फुलवा देवी को इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था. इसी दौरान महिला की मौत हो गई. मृत महिला उकसी गांव निवासी राजेन्द्र यादव की पत्नी बताई गई है. इस सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि महिला तीज को लेकर महादेव सिमरिया स्नान के लिए गई हुई थी. सोमवार की सुबह वह अपने गांव लौट रही थी. बस से उतर कर वह घर जाने के लिये सडक पार कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया. महिला को इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया.जहां स्थिति गंभीर रहने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel