बिंद. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए बीडीओ जफरूद्दीन ने भौतिक सत्यापन किया. बिंद पंचायत के विभिन्न वार्डों व महादलित टोलों का दौरा कर लाभार्थियों के नामों का भौतिक सत्यापन किया. बीडीओ ने लाभूको के घर-घर जाकर उसकी बास्तविक स्थिति कि जानकारी लिया. बीडीओ ने कहा कि किसी भी अयोग्य व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिलेगा अपात्र व्यक्ति का नाम सूची से हटा दिए जाएंगे. भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत किया कि उनके नाम सूची से जानबूझकर कटवा दिए गए हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने कहा जिन लोगों ने नाम कटने की शिकायत की है, उनके दावों का मिलान सरकारी अभिलेखों से किया जाएगा. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन लोगों ने पूर्व में लाभ ले लिया है, वे दोबारा इसका फायदा न उठा सकें और कोई भी योग्य व्यक्ति योजना से वंचित न रहे. मौके पर संतोष कुमार, विकासमित्र राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

