राजगीर. रविवार को ऑल इंडिया राजगीर ट्रैक 2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया. समापन कार्यक्रम में बिहार एवं झारखंड निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल ए.एस. बजाज और गया ग्रुप मुख्यालय के कर्नल नंदा ने कैंप का निरीक्षण किया. इस अवसर पर एडीजी मेजर जनरल ने कहा कि एनसीसी देश की युवाशक्ति को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत करता है. ऐसे ट्रैक कैंप युवाओं में एकता, समर्पण और देशभक्ति का संचार करते हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए कैडेटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेकता में एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है. यह अनुभव उनके जीवन में प्रेरणास्रोत रहेगा. उनके द्वारा कैंप में विभिन्न राज्यों से आये एनसीसी पदाधिकारी एवं कैडेटों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. यह प्रतीक चिन्ह इस यादगार कैंप की स्मृति स्वरूप प्रदान किया गया. इस कैंप को यादगार बनाने के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया. कैंप में विभिन्न राज्यों से आए कैडेटों ने अपनी सभ्यता और संस्कृति को नृत्य गीत एवं संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया. समापन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के कैडेटों ने अपनी सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं को गीत, नृत्य और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया. इन प्रस्तुतियों के जरिए ””””””””””””””””अनेकता में एकता”””””””””””””””” और ””””””””””””””””अद्वितीय भारत”””””””””””””””” की भावना को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट करुणा राय ने कार्यक्रम में शिरकत की और कैडेटों की प्रतिभा की सराहना की. कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता कैडेटों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार एवं झारखंड निदेशालय, टग ऑफ वार में उत्तर प्रदेश निदेशालय तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम निदेशालय ने विजेता ट्रॉफी हासिल की. कैंप के समापन समारोह के दौरान कैंप कमांडेड कर्नल राजेश बाहरी ने कैंप के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त किया गया है. उन्होंने राजगीर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला. सभी कैडेटों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह कैंप सभी कैडेटों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा. यह कैंप राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त बनाता है. इस अवसर पर एनसीसी पदाधिकारी मधु कांत, अरुण तिवारी, प्रीति कुमारी, सूबेदार मेजर ललित टीका, सूबेदार रूपेश गुरुंग, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार, भीम बुद्ध सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम का कुशल संचालन एनसीसी पदाधिकारी मधु कांत ने किया. समापन के अंत में सभी कैडेटों को भावनात्मक विदाई दी गई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और सौहार्द की भावना से ओतप्रोत हो उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

