10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

पावापुरी थाना क्षेत्र के घोषरावां गांव के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान 24 वर्षीय सत्यम कुमार के रूप में हुई है.

बिहारशरीफ. पावापुरी थाना क्षेत्र के घोषरावां गांव के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान 24 वर्षीय सत्यम कुमार के रूप में हुई है. उसका शव शनिवार रात पावापुरी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में मिला. परिजनों ने गांव के ही युवक मुन्ना पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार, मुन्ना ने शनिवार शाम सत्यम को बुलाया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. देर रात पुलिस से सूचना मिली कि सत्यम की मौत हो चुकी है. बताया गया कि दोनों युवक विज्ञापन और साइबर से जुड़ा काम करते थे. पावापुरी ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत होता है. मृतक और उसका दोस्त मुन्ना साइबर ठगी के मामले में संदिग्ध हैं. फिलहाल आरोपी फरार है. मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं, केवल पैर की उंगली पर जख्म पाया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. सत्यम अपने दादा और मानसिक रूप से अस्वस्थ मां के साथ रहता था. उसके पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है और भाई बाहर राज्य में मजदूरी करता है. घटना की सूचना पर वह घर लौट रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel