12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र से मिल रहा भरपूर सहयोग : मंत्री श्रवण कुमार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा नालंदा के बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण के मैदान में आयोजित ‘विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का समापन समारोह आज के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्रवण कुमार की उपस्थित में सम्पन्न हुआ.

बिहारशरीफ. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा नालंदा के बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण के मैदान में आयोजित ‘विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का समापन समारोह आज के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्रवण कुमार की उपस्थित में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह और डाक अधीक्षक, बिहारशरीफ कुंदन कुमार, प्रधानमन्त्री द्वारा स्वछता पुरुस्कार से सम्मानित रिंकू कुमारी, समाजसेवी धनंजय देव, नदीम जफर उपस्थित रहें. सीबीसी., पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह द्वारा समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री श्रवण कुमार का स्वागत करते हुए पिछले 5 दिनों के उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया गया़ श्री कुमार ने आगे कहा कि इस जगरूकता अभियान के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने और निशुल्क सेवा प्रदान करने की कोशिश की गई है जिससे लाखों लोग लाभांवित भी हुए है. पिछले 5 दिनों से चल रहे इस जगरूकता अभियान के तहत लोगों को लोक- कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही, भारतीय डाक विभाग,बिहारशरीफ द्वारा लगाए गए स्टॉल पर 73 आधार अपडेशन, 36 नया आधार बना, 165 पीस गंगाजल की बिक्री, 113 फिलटेली आइटम्स की बिक्री, 3650 रुपया मूल्य के डाक टिकट की बिक्री हुई, 48 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता और 49 सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए. स्वास्थ्य विभाग, बिहारशरीफ द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप और 337 आयुष्मान कार्ड बनाकर ऑन स्पॉट निशुल्क सुविधा प्रदान किया गया. एसएस बालिका विद्यालय 2 के बच्चों ने ””””””””स्वच्छ भारत-सुंदर भारत”””””””” विषय चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया और विजित छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. खेलों इंडिया के तहत डॉज बॉल खेल आयोजित किया गया जिसके विजेता श्वेता शाही स्पोर्ट्स अकादमी और उपविजेता मानस विघालय रहा. इस 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के दौरान आंगनवाड़ी, सेविका, जीविका दीदी सहित लाखों लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए निशुल्क कैंप के माध्यम से लोगों को ऑन स्पॉट सेवा भी प्रदान किया गया. मंत्री द्वारा सम्मानित करके उनके हौसले को बढ़ाया गया और नए सुकन्या समृद्धि खाताधारकों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन और संदीप पांडे और धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा किया गया. मौके पर विभाग के अभय कुमार सहित लोक सांस्कृतिक कलाकार, डाक विभाग के अधिकारी एवम कर्मचारी, जीविका दीदी व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel