8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिये लगा विशेष शिविर

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर परवलपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा के दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे.

शेखपुरा. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाया जा रहा है. 23 से 28 मई तक का लगने वाले इस शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को भी सभी प्रखंडों में पंचायत सरकार भवन,सामुदायिक भवन एवं अन्य सरकारी भवनों में भी विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया. इस मौके पर शिविर के निरीक्षण को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी सतत भ्रमणशील रहे. डीडीसी संजय कुमार ने अरियरी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने उक्त कार्ड बनाने की प्रक्रिया को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जन वितरण प्रणाली के लाइसेंसधारी ,विकास मित्र ,आशा कार्यकर्ता से भी संवाद किया गया जहां उन्होंने जन जन का इसकी सूचना पहुंचाते हुए छुटे हुए लाभुकों को इस योजना से जोड़ने की सकारात्मक सहयोग की बात की. उन्होंने बताया कि सभी को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकताओं में से है,जिसके लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है. पूर्व में भी अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया है ,जिसके तहत बड़ी संख्या में लाभुकों को इस योजना से जोड़ा गया है. इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन , डीपीएम स्वास्थ्य , सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चिकित्सक पदाधिकारी भी लगातार शिविर की निरीक्षण कर शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों तक इसका लाभ पहुंचाने में लगे रहे.

मिलेगी पांच लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा का लाभ

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कार्ड निर्गत करने एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरीष्ठ नागरिको के लिए आयुष्मान कार्ड ,वंदना कार्ड निर्माण हेतु इस विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.आयुष्मान कार्ड के जरिए 05 लाख रुपए तक का प्रतिवर्ष प्रति परिवार मुफ्त चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है.

राशन दुकान पर भी बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

अभियान के दौरान पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय के अलावा जन वितरण प्रणाली दुकानों के पास भी विशेष काउंटर लगाए जायेंगे जहां कार्ड बनवाने की सुविधा दी जा रही है.इसके अतिरिक्त सभी तरह के विद्यालयों ,छात्रावासों इत्यादि में रहने वाले छात्रों के लिए वही पर विशेष कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्रों में भी कल आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जाएगा.सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि जगह भी विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel