शेखपुरा. उत्पाद विभाग के एक छापामार दल ने घात लगाकर एक कुख्यात शराब तस्कर को 220 पाउच शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से एक बोरे में बंद 55 लीटर की मात्रा में शराब और एक बाइक बरामद किया गया. पकड़े गए तस्कर की पहचान शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बुधौली मोहल्ला निवासी स्व सुबोध यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव के रूप में की गई है. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थाना के एएसआई धनंजय कुमार ने किया. इस बाबत उत्पाद थानाध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक अमित आनंद ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर शहर के विभिन्न अवैध शराब के बिक्री केंद्रों पर शराब की आपूर्ति किया करता था. इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की एक टीम घात लगाकर रास्ते में इसका इंतजार कर रही थी. ज्योंहि यह बाइक पर शराब लेकर गंतव्य स्थान के लिए घर से निकला रास्ते में उसे धर दबोचा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

