अस्थावां. स्थानीय थाना क्षेत्र से अलग-अलग मामलों में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष सह पुनि लाल मणि दुबे ने बताया कि जेढीयार गांव निवासी छोटू चौधरी को उसके घर से 10 लीटर चुलाई हुई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, मारपीट के एक मामले में रजावां गांव निवासी श्रीकांत पांडेय को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा, हिसुआ थाना क्षेत्र के बड़की पाली गांव निवासी अंकित कुमार को एक लड़की को भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शराब के नशे में धुत तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है. इनमें सरमेरा थाना क्षेत्र के छरियारी गांव निवासी सुधीर तांती, निजामपुर गांव निवासी रामेश्वर तांती और सुजानबिघा गांव के मनोज पासवान शामिल हैं. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

