12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में उपस्थित नहीं होने पर 37 कर्मियों पर शोकॉज

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी, हिलसा विधानसभा क्षेत्र-175 अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में रविवार को एसयू कॉलेज हिलसा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी.

हिलसा. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी, हिलसा विधानसभा क्षेत्र-175 अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में रविवार को एसयू कॉलेज हिलसा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, एएमएफ सेल के पदाधिकारी उपस्थित रहने की सूचना दी गई. इस दौरान अनुमंण्डल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने बताया कि बैठक में बिना आवेदन देकर उपस्थित नही होने पर 37 कर्मियों को शोकॉज किया गया है. शोकॉज में प्रधान सहायक अनुमंडल कृषि कार्यालय सतीश कुमार, लिपिक ब्लॉक हिल्स मो. सद्दाम, ग्रामीण आवास सहायक रविकांत कुमार, विकास मित्र बेबी देवी, सन्तोष कुमार, दरोगा मांझी, अंशु देवी,सुनीता देवी,मुकेश कुमार, पंचायत सहायक दीपक कुमार,संजीव प्रसाद, लेखपाल सहायक स्वर्णजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार ,परमजीत कुमार, ग्रामीण आवास सहायक जगत नारायण, कराय पंचायत सचिव पप्पू कुमार, लिपिक अमरेश कुमार हर्ष , कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मोहम्मद सादिक अंसारी, किसान सलाहकार विकास कुमार,पंचायत सचिव वंदना कुमारी, बीईओ नितेश रंजन,

पंचायत कार्यालय सहायक प्रणव कुमार, आपूर्ति सहायक माइकल कुमार, सचिव बृज गोपाल प्रसाद, तरुण कुमार, सौरभ कुमार, रंजू कुमारी ,पुष्पा कुमारी, राकेश कुमार, प्रेम कुमार, रंजीत कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, आशुतोष कुमार से बैठक में उपस्थित नही होने पर अनुमंण्डल पदाधिकारी के द्वारा शोकॉज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel