23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा से दिल्ली सीधी ट्रेन सेवा आज से शुरू

देश की आज़ादी के बाद पहली बार शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई है. इससे जिले वासियों में हर्ष व्याप्त है.

शेखपुरा. देश की आज़ादी के बाद पहली बार शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई है. इससे जिले वासियों में हर्ष व्याप्त है.जमुई के क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती ने ट्रेन की सीधी सेवा मिलने पर ख़ुशी का इजहार किया है. इस उपलब्धि के लिये लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सेवा न केवल शेखपुरा की जनता के लिए सुविधाजनक यात्रा का माध्यम बनेगी, बल्कि विकास और प्रगति के नए द्वार भी खोलेगी. 06 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या 04063 के रूप में शेखपुरा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सौगात दी गई है. शेखपुरा जंक्शन से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर रात को 03:15 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह 05 मई से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को गाड़ी संख्या 04064 के रूप में नई दिल्ली-शेखपुरा ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुबह 09:30 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह सवेरे 05 बजे शेखपुरा जंक्शन पहुंचेगी. यह विशेष यात्री ट्रेन रास्ते में वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया जंक्शन, गया जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी जंक्शन पर रूकते हुए दिल्ली पहुंचेगी.6 मई को एनडीए घटक दलों के नेता शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel