शेखपुरा. जिला प्रशासन शेखपुरा ने ठंड के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक की पठन पाठन को 25 दिसंबर तक के लिए स्थगित करने का आदेश जारी किया है. जबकि नवमी से उपर की कक्षा सवेरे 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी शेखर आनंद ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में अपने दिए गए शक्तियों का प्रयोग करते हुए बच्चों को ठंड से बचाव को लेकर यह आदेश जारी किया है. इसके पूर्व जिला प्रशासन द्वारा 18 दिसंबर से शुरू कोहरे के प्रचंड प्रकोप से बचने को लेकर विद्यालय के समय संचालन में परिवर्तन कर दिया था. लेकिन, ठंड के बढ़ते प्रभाव को लेकर इस आदेश में बदलाव किया गया है. अब आठवीं कक्षा तक के पठनपाठन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के पूर्व स्कूली शिक्षा को भी प्रतिबंध में शामिल किया गया है. जिलाधिकारी ने अपने आदेश के शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर शिक्षा विभाग आपदा प्रबंधन पुलिस आदि को भी सूचित किया है. उधर ठंड का एहसास लगातार छठे दिन भी बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

