13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रीना यादव बनीं बिहार विधान परिषद् में सत्तारूढ़ दल की सचेतक

विधान पार्षद रीना यादव को बिहार विधान परिषद् में सत्तारूढ़ दल की सचेतक बनाया गया है. इससे जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी जा रही है.

बिहारशरीफ. विधान पार्षद रीना यादव को बिहार विधान परिषद् में सत्तारूढ़ दल की सचेतक बनाया गया है. इससे जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी जा रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है. इस उपलब्धि को संगठन की मजबूती और अनुशासित संसदीय संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि रीना यादव की सचेतक के रूप में उनके अनुभव, संगठनात्मक क्षमता और सदन की कार्यवाही पर गहरी पकड़ का प्रमाण है. उनके नेतृत्व में सत्तारूढ़ दल के सदस्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और सरकार की नीतियों को सदन में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सकेगा. बधाई देने वालों में पार्टी कार्यकर्ता मनोज मुखिया, विधान पार्षद प्रतिनिधि अक़लाख़ अहमद, दिलीप कुमार, राजीव रंजन, धर्मेंद्र यादव, एहसान खान, एहतेशाम मलिक, श्रवण यादव आदि प्रमुख रूप हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि वे इस दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगी. कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि रीना यादव के सचेतक बनने से बिहार विधान परिषद् में सत्तारूढ़ दल की भूमिका और अधिक सशक्त होगी तथा जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सकेगा. नालंदा के विकास में और तेजी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel