8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़ पर सड़क निर्माण कार्य बाधित रहने से लोग नाराज

नगर क्षेत्र के खांडपर पहाड़ पर अधूरी पड़ी सड़क निर्माण की समस्या एक बार फिर सुर्खियों में है.

शेखपुरा. नगर क्षेत्र के खांडपर पहाड़ पर अधूरी पड़ी सड़क निर्माण की समस्या एक बार फिर सुर्खियों में है. नगर परिषद शेखपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी को स्थानीय नागरिकों द्वारा एक आवेदन सौंपा गया. जिसमें रुके हुए निर्माण कार्य को तत्काल शुरू कराने और विशेष रूप से टर्निंग पॉइंट व ढलान क्षेत्रों को सुधारने की मांग की गई है. ज्ञात हो कि इस विषय में पूर्व में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भी एक आवेदन दिया गया था. शिकायत की जांच के बाद संबंधित अधिकारियों को आदेश भी जारी किया गया. लेकिन, महीनों बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. इससे साफ जाहिर होता है कि नगर परिषद इस दिशा में गंभीर नहीं है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहाड़ी रास्ते की स्थिति दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही है. अधूरा सड़क निर्माण, मिट्टी का क्षरण और तीव्र ढलान न केवल रोजमर्रा के आवागमन को कठिन बना रहा है, बल्कि आने वाले दिनों में संभावित दुर्घटनाओं का भी कारण बन सकता है. सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि अब से दो महीने बाद खांडपर पहाड़ पर हर वर्ष आयोजित होने वाला रामाधुनी मेला भी निकट है. इस धार्मिक आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग भाग लेते हैं. यदि सड़क की मरम्मत और सुधार कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ, तो आयोजन के दौरान अव्यवस्था और दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से अपील की है कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए अविलंब निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, अन्यथा वे बड़े आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे. स्थानीय निवासी गुड्डू ,रमेश महतो (लड्डू जी),लखन महतो, विपुल,विकाश, टनटन,राजू इत्यादि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel