इस्लामपुर (नालंदा): इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने सोमवार को प्रखंड राजद कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर बिजली, सिंचाई, गृहस्थल योजना, जमीन के पर्चे, रसीद कटवाने, मोटेशन, नाली-गली जैसी कई समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं. सूढ़ी पंचायत के पिल्खी गांव से आए ग्रामीणों ने कृषि कार्य के लिए तार पोल की कमी की शिकायत की, जबकि कई पंचायतों के लोगों ने गृहस्थल योजना के तहत पर्चा मिलने के बाद भी जमीन न मिलने की बात कही. विधायक रौशन ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल दूरभाष पर निर्देश देकर समाधान का भरोसा दिलाया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल उर्फ बरबाद सिंह, नगर अध्यक्ष उपेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, सुधीर कुमार, रामबचन यादव, अमित यादव सहित राजद के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

