शेखपुरा. जिले के मिशन ओपी क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव में रिटायर बिहार पुलिस ड्राइवर की पीट पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मिशन ओपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है. मृतक की पहचान गांव के ही रिटायर पुलिस ड्राइवर 65 वर्षीय चंद्रदेव पासवान के रूप में की गई है. मृतक पटना के डीआईजी के चालक के रूप में सेवा दे चुके थे. एक दिन पहले पुराने विवाद में पड़ोसियों ने मृतक को बेरहमी से पीटा था. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक चंद्रदेव पासवान के पुत्र बबलू पासवान ने बताया कि वे और उनका परिवार बाढ़ में रहकर काम करता है. उनके पिता को मिलने वाले पेंशन का पैसा निकाल कर उनकी मां उनके यहां पहुंचने बाढ़ आई थी. तभी उनके पड़ोसियों ने शनिवार की सुबह उनके साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना में उनके सिर और बदन में काफी गंभीर चोटे आई, हालांकि परिजनों के वहां नहीं रहने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सका. जिसके बाद वे घर में ही जाकर सो गए. अगले दिन सुबह जब चचेरी बहू उन्हें उठाने गई तो उन्हें घर में ही मृत पाया. इसके बाद इसकी सूचना अन्य परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद वे उनकी पत्नी, पुत्र और अन्य लोग गांव पहुंचे. जहां अपने पिता को बिस्तर पर मृत पाया. इसके बाद परिजन फूट-फूट कर रोने लगे और उसकी जानकारी पुलिस को दी. पुत्र बबलू पासवान ने बताया कि उनके भाई राजू पासवान आरोपियों के घर की एक युवती के साथ भाग कर शादी रचा ली तभी से उक्त आरोपी नाराज चल रहे थे. पहले भी मारपीट की घटना का प्रयास कर चुके हैं. उन्होंने रिटायर्ड दरोगा मदन पासवान और उसके पुत्रों पर पीट पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है. उक्त आरोपियों पर पहले भी मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं. घटना के बाद एफएसएल की टीम भी मामले की जांच करने पहुंची. मृतक के पुत्र बबलू पासवान ने बताया कि उनके पिता 2019 में मुजफ्फरपुर से रिटायर हुए थे. जिसके बाद से वे गांव में ही रहकर खेती किसानी पर ध्यान दे रहे थे. उनके पिता की बेरहमी से पिटाई के कारण नाक और सर में काफी चोटे आई थी. मृतक के नाक और सर में काफी गंभीर चोट आई है. पुलिस हरंगल से मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है