9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवा के लिए किया गया जागरूक

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ती अभियान के तहत गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन मोहनपुर नालंदा में किया गया.

बिहारशरीफ. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ती अभियान के तहत गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन मोहनपुर नालंदा में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब नैशनल बैंक के अंचल प्रबंधक ( महाप्रबंधक) एनआर बंजारा भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक प्रभात कुमार , बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मुकुल सहाय, यूको बैंक के महाप्रबंधक मोती लाल बनोट उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पीएनबी के मंडल प्रमुख संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य सभी लोगोँ को जन सुरक्षा स्कीम के दायरे में लाना है. सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशु झा ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनके बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी. यूको बैंक के अंचल प्रबंधक मोती लाल बनौठ ने खाता खोलने, री-केवाईसी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से लोगों को जोड़ने पर जोर दिया. बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मुकुल सहाय ने ग्रामीण बैंक की 104 शाखाओं द्वारा इस क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. आरबीआई के महाप्रबंधक प्रभात कुमार ने री- केवाईसी के प्रति लोगों को जागरूक किया और सभी से अपने खातों में केवाईसी करवा लेने का आग्रह किया. पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक एनआर बंजारा ने बताया कि पीएनबी जिले का अग्रणी बैंक है और हम सरकार की सभी योजनाओं में अग्रणी भूमिका भी निभाते हैं. अंत में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने कहा कि सभी का केवाईसी सितंबर माह तक करने का लक्ष्य है. इसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने यह भी कहा कि जब हम अपनी गाड़ी बिना बीमा के नहीं चलाते हैं तो हम अपना बीमा क्यों नहीं कराते हैं. उन्होंने आज ही सभी से पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई करा लेने का आग्रह किया. सालाना 20 रूपये के प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का लाभ दिया जाता है. इसमें दुर्घटना मृत्यु या पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रूपये, आंशिक विकलांगता पर एक लाख रूपये पीड़ित के परिजन को दिए जाते हैं. इसका लाभ 18 से 70 वर्ष तक का व्यक्ति ले सकता है. 436 रू सालाना प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया जाता है. इसमें सामान्य मृत्यु पर भी परिवार को 2 लाख रूपये का लाभ मिलता है. इसका लाभ कोइ भी 18 से 50 वर्ष के आयु वाले बैंक ग्राहक ले सकते हैं. यदि कोई दोनों बीमा योजनाओं में शामिल होता है और दुर्घटना से उसकी मृत्यु होती है, तो परिवार को 4 लाख रूपये का लाभ मिलेगा. इसके अलावा अटल पेंशन योज़ना 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रू से 5000 रू तक मासिक पेंशन की सुविधा है. अंत में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक पुरेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीकांत सिंह, आरबीआई के अमित गुप्त, डीडीएम नाबार्ड अमृत वर्णवाल, डीपीएम जीविका संजय प्रसाद पासवान, बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ चौधरी ,विभिन्न बैंक के ग्राहक सेवा संचालक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel