राजगीऱ बिहार खेल विश्वविद्यालय के प्रथम विवरणिका का लोकार्पण कार्यक्रम आज किया जायेगा. कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कुलसचिव रजनी कांत ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विवरणिका का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, भा.प्र.से. (से.नि.) द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विवरणिका में सत्र 2025-26 से प्रारम्भ होने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्ध है. बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रारम्भ होने वाले पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु विश्वविद्यालय की प्रथम विवरणिका तैयार किया गया है. उसका लोकार्पण शिशिर सिन्हा, कुलपति द्वारा 27 मई को दोपहर में किया जायेगा. विवरणिका के माध्यम से विश्वविद्यालय में सत्र प्रारम्भ होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता, सीटों की संख्या, आरक्षण सम्बन्धी प्रावधान, तिथि-वार नामांकन कार्यक्रम, शुल्क संरचना, हॉस्टल, इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को उपलब्ध होगी. यह विवरणिका विद्यार्थियों, अभिभावकों और सभी हितधारक के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

