बिहारशरीफ. गिरियक प्रखंड के चोरसुआ गांव में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को ‘माई बहन योजना’ की जानकारी दी गई. इस अवसर पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को ₹2500 प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे घर-गृहस्थी और बच्चों के पालन-पोषण में सक्षम हो सकें. पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि देश के कई राज्यों में कांग्रेस या उसके गठबंधन की सरकारों ने पहले से ही इस तरह की योजनाएं चलाई हैं, जिससे महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलकर जनता को भ्रमित कर रही है. जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी. राहुल गांधी की ‘जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी भागीदारी’ की नीति को भी उन्होंने दोहराया. कार्यक्रम के अंत में प्रखंड अध्यक्ष राजेश रौशन और समाजसेवी रामानंद प्रसाद व सनोज कुमार ने महिलाओं को योजना से जुड़ने के लिए फॉर्म भरने और मिस कॉल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे जानकारी दी. कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं ने कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए और राजगीर से रवि ज्योति कुमार को जिताने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

