अस्थावां. सोमवार को अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के सदरपुर गांव में महात्मा गांधी नरेगा खेल मैदान का भव्य उद्घाटन किया गया. इस खेल मैदान का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य (पूर्व प्रमुख) पिंकी देवी और नेरुत पंचायत के मुखिया राकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार राज्य के सभी पंचायतों में खेल मैदान और स्टेडियमों का निर्माण करा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी खेल की दुनिया में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके और उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं का समुचित विकास हो. उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी प्राथमिकता दे रही है. सरकारी नौकरियों की संख्या में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. हाल ही में दो लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की गई है और अन्य विभागों में भी नियुक्तियाँ की जा रही हैं. मुखिया राकेश कुमार ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक हैं. इस खेल मैदान का निर्माण मात्र तीन महीने में पूरा किया गया है, जिस पर कुल ₹9,67,946 की राशि खर्च हुई है. इस स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट के अलावा रनिंग ट्रैक भी बनाया गया है, जो स्थानीय लोगों को काफी पसंद आ रहा है. स्थानीय समाजसेवी सुनील कुमार ने कहा कि इस खेल मैदान के निर्माण से सदरपुर गांव के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. अब वे अपने ही गांव में विभिन्न खेलों का अभ्यास और आनंद ले सकेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी पहल से ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल मैदानों का निर्माण संभव हो पाया है, जिससे गांव की प्रतिभाओं को उभरने का सुनहरा अवसर मिलेगा. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता इन्द्रदेव प्रसाद, सहायक अभियंता राजेश प्रसाद, जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव रंजन, पीटीए प्रवेश कुमार, पीआरएस राजीव रंजन प्रसाद, सूरज कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

