14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध हालत में गर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप

हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मई गांव में संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत गुरुवार हो गई. मृतका की पहचान मई गांव निवासी प्रेम रंजन पासवान के 22 वर्षीया पत्नी चमेली देवी के रूप में की गयी है.

पति, सास ,ससुर समेत पांच पर नामजद पर प्राथमिकी

हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव में हुई घटना

पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी थाना पुलिस

फोटो : शादी का फोटो व साथ में परिवार व अन्य.

फोटो : अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में मौजूद मृतका के गमगीन परिजन

हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मई गांव में संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत गुरुवार हो गई. मृतका की पहचान मई गांव निवासी प्रेम रंजन पासवान के 22 वर्षीया पत्नी चमेली देवी के रूप में की गयी है. घटना के बाद मायके वाले ने दहेज के खातिर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हिलसा थाना में ससुराल बालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना के संबंध में हिलसा थाना क्षेत्र के नवगढ़ निवासी मृतका के पिता चंदेश्वर पासवान ने बताया कि 8 महीना पूर्व उनकी बेटी चमेली की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी उमेश पासवान के पुत्र प्रेमरंजन पासवान के साथ हुआ था. शादी के वक्त अपनी क्षमता के अनुसार लड़के बालो को नगद राशि सहित उपहार स्वरूप लाखों का समान दिया गया था. बाबजूद ससुरालवाले का लोभ कम नहीं हुआ. वह 2 महीने की गर्भवती थी. ससुरालवाले ने अक्सर मोटरसाइकिल की डिमांड को लेकर पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था.

घटना के बाद ससुरालवाले हुए फरार

गुरुवार की देर शाम पड़ोस से घटना की जानकारी मिली. इसके बाद हमलोग बेटी के ससुराल पहुंचे जहां देखा कि ससुराल का परिवार घर छोड़ फरार है. तब पता चल की इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल पहुंचा तो देखा मेरी पुत्री का शव स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ है. डॉक्टर ने बताया कि शव को रखकर ससुराल वाले फरार हो गए हैं.इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. वहीं मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिवार वालों में कोहराम मच गया.

पति, सास, ससुर समेत पांच नामजद :

परिजनों की चीख पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल ससुराल का परिवार घर छोड़ फरार है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया गया है .पति, सास ,ससुर समेत पांच लोग के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

गुरुवार को पति-पत्नी के बीच हुई थी बातचीत

वहीं मृतिका के भैंसुर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच फोन पर गुरुवार की शाम बातचीत हुई थी. इसके बाद चमेली देवी अपने कमरे में चली गई. वह अपने बच्चों के साथ घर में बैठकर मोबाइल देख रहे थे. तभी मां पड़ोसी के यहां से शादी की गीत गाकर घर लौटी और भाई की पत्नी के कमरे का दरवाजा खुलवाने लगी. इसके बाद अंदर से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जब जबरन गेट को तोड़ा गया तो अंदर चमेली देवी फंदे से लटक हुई थी. भाई पटना में रहकर मजदूरी करने का काम करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel