12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान की तैयारी में जुटे पोलिंग स्टाफ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत बुधवार को नालंदा में पोलिंग बूथ पर तैनात होने वाले कर्मचारियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत बुधवार को नालंदा में पोलिंग बूथ पर तैनात होने वाले कर्मचारियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का मकसद चुनाव की पूरी प्रक्रिया को सही, पारदर्शी और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न कराना है. मास्टर ट्रेनर्स ने कर्मचारियों को चुनाव के हर छोटे-बड़े पहलू की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान इन बातों पर खास जोर दिया गया कि ईवीएम और वीवीपैट का हुनर, कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को सही तरीके से चलाने, सेट अप करने और उनकी सफाई का प्रशिक्षण दिया गया. मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल यानी नकली मतदान की प्रक्रिया को लाइव प्रैक्टिस के जरिए समझाया गया, ताकि वोटिंग के दिन कोई भी तकनीकी दिक्कत न हो. बूथ बंद करने से लेकर गिनती तक. मतदान खत्म होने के बाद बूथ को बंद करने की सही प्रक्रिया, मतगणना की तैयारी और जरूरी रिपोर्टिंग फॉर्म (जैसे फॉर्म 17-सी) भरने के तरीके बताए गए. कर्मचारियों को समझाया गया कि मतदान खत्म होने के बाद कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपैट को निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक ठीक से सील करना बेहद जरूरी है. साथ ही, फॉर्म 17-सी का रिकॉर्ड सही तरीके से रखना भी अनिवार्य बताया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सिर्फ नियम बताना नहीं, बल्कि चुनाव की पूरी टीम को एक जैसी और सटीक जानकारी देना है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि मतदान का दिन बिना किसी रुकावट के गुजरे और हर वोट की गिनती पारदर्शी तरीके से हो सके. प्रशिक्षण में शामिल कर्मचारियों ने इन प्रक्रियाओं को गहराई से समझने के लिए मॉक पोल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel