21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रौशन भूषण ने की.

सरमेरा.

होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रौशन भूषण ने की. मौके पर उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि होली पर्व भारतीय सभ्यता की पुरानी परंपरा रही है. ऐसी मान्यताएं हैं कि आपस के सारे गिले शिकवे भूल कर लोग एक दूसरे से गले मिलकर होली मनाते हैं. ताकि आपसी सौहार्द मजबूत हो सके. वहीं प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन ने शांति के साथ होली पर्व मनाने में एक दूसरे का सहयोग करने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि वर्ष में एक बार आने वाली होली के सुनहरे पल को व्यर्थ में गंवाने से बचें. होलिका दहन के दिन आग से उत्पन्न होने वाली खतरों के प्रति सावधानी रखें. एसआई रितु रंजन कुमार, एसआई अजीत कुमार ओझा, एसआई संध्या कुमारी एवं एसआई सुनीता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने उपद्रवियों के प्रति सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी उपद्रवी तत्व होली के रंग में भंग कर अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे. उन पर कठोर रूप से दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. होली के नाम पर अश्लील एवं द्विअर्थी गीत बजाकर अश्लीलता फैलाने बालों पर भी सीधे कार्रवाई की जायेगी. शराबियों व शराब धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अधिकारियों ने कहा कि होली की आड़ में हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वाले उपद्रावियों की सूचना सीधे थाने के किसी भी पदाधिकारी अथवा प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी को दें. ऐसे उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी कर रखी है. बैठक के बाद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने एक दूसरे को रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की अग्रिम बधाई दी. इस अवसर पर ध्रुव कुमार सिंह, सरपंच रवेश कुमार, भाजपा नेता आनंद शंकर उर्फ चीक्कू, मुन्नाधारी, सुनील पासवान, पंकज कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव एवं सहदेव प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें