बिहारशरीफ. क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा रविवार को वेन प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इनमें मोबारकपुर में मनरेगा से नवनिर्मित खेल मैदान का निर्माण कार्य, कोल्हुआ गांव में पीसीसी ढलाई कार्य, धरहरा में पीसीसी ढलाई कार्य, मोबारकपुर मे गायनी बगीचा मे चाहरदीवारी निर्माण, मैजरा गांव में पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन आदि प्रमुख है. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार सभी वर्गों के समुचित विकास को कृतसंकल्पित है. हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है. बिहार की जनता विकास को लेकर निश्चिंत है, क्योंकि उनके साथ है नीतीश सरकार है. ग्रामीणों में यह चर्चा आम है कि रोज का ताजा यही समाचार है, बिहार में भइया नौकरी और रोजगार की बहार है. नीतीश सरकार तरक्की के लिए मेहनत कर रही है तो दूसरी तरफ़ तेजस्वी जी, बस क्रेडिट चुराने की नौकरी में हांफ रहे हैं. बिहार में हुए विकास कार्यों का डंका पूरे देश में बज रहा है. हमारी सरकार ने गांव को स्मार्ट बनाने का काम किया है. वेन प्रखंड में कई और सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिसमें से बड़ी मठ से रामगंज पक्की सड़क से नोहसा पक्की सड़क, दया बिगहा पक्की सडक से मैत्रा मध्य विद्यालय तक, नहरपर से दाहाघाट तक सडक निर्माण, देवरिया छकजारी नल से देवरिया गांव तक सडक निर्माण. इनका कार्यारंभ भी जल्द होगा. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द पटेल, टुनटुन सिंह, जितेंद्र सिंह, उत्तम पटेल, अजीत सिंह, जीतू मुखिया, शम्भू पासवान, नागमणि प्रसाद, मो बहावुदीन, भागेरण पाल, दीपक दास, धुरी मांझी, शैलेंद्र पाल, मो कलीम, सीताराम केवट, संतोष मुखिया, धर्मेंद्र कुमार, अशोक प्रसाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

