शेखपुरा. बिजली बिल जमा करने और स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने आदि के नाम पर डिजिटल ठगी और डिजिटल अरेस्ट को लेकर पुलिस ने लोगों को सतर्क करने का प्रयास किया है. इस संबंध में साइबर थाना पुलिस द्वारा जिले के सभी लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने के कई टिप्स दिए हैं. साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी ज्योति कश्यप द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को आगाह किया गया है कि इन दिनों कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा स्मार्ट बिजली मीटर अपडेट करने, रिचार्ज करने, स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के नाम पर साइबर ठगी कर रहे हैं. यह ठग भोले वाले लोगों को फर्जी कॉल, मैसेज या ईमेल के माध्यम से गुमराह कर रहे हैं.जिससे वे बिजली बिल भुगतान, मीटर अपडेट या रिचार्ज के लिए तत्काल कार्रवाई करने का दबाव बनाते हैं. ऐसे संदेशों में अक्सर फर्जी लिंक भेजकर ठगी की जाती है या बैंक खाता विवरण मांगा जाता है. इसके जरिए लोगों की गाढ़ी कमाई को ठगा जा रहा है. उन्होंने बिजली बिल रिचार्ज या स्मार्ट मीटर संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केवल बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत एप या कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी है. उन्होंने अज्ञात नंबरों या स्रोतों से प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक न करने और ना ही अपनी बैंकिंग जानकारी ओटीपी या पासवर्ड साझा नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने किसी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ईमेल प्राप्त होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर थाना को सूचित करने या राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करने की सलाह दी है. उन्होंने अपने परिवार दोस्तों और पड़ोसियों को इस तरह के ठगी के बारे में जागरूक करने के भी सलाह दी है. बताया कि बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी ग्राहक के बिजली अपडेट रिचार्ज या मीटर संबंधी जानकारी के लिए व्यक्तिगत कॉल, मैसेज या लिंक के माध्यम से संपर्क नहीं करते हैं. सभी आधिकारिक संचार केवल अधिकृत चैनलों के माध्यम से किए जाते हैं. इसलिए उन्होंने सभी को साइबर ठगों से सतर्क रहते हुए स्वयं को सुरक्षित रहने की सलाह दी है. उन्होंने सभी लोगों से इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक साझा करने की भी अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

