9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

जिले में मानसून के प्रवेश के दूसरे दिन भी लोगों को रिमझिम बारिश का आनंद प्राप्त हुआ. इससे मौसम भी काफी सुहावना हो गया.

शेखपुरा. जिले में मानसून के प्रवेश के दूसरे दिन भी लोगों को रिमझिम बारिश का आनंद प्राप्त हुआ. इससे मौसम भी काफी सुहावना हो गया. जिले का तापमान दो डिग्री सेंटीग्रेड और नीचे आते हुए 30 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे आ गया. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि, सवेरे में जिले न्यूनतम तापमान 26. 5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था. आने वाले दिनों में तापमान के दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेड और नीचे आने की भविष्यवाणी है. हालांकि, मानसून के दूसरे दिन बारिश का अधिक जोर नहीं देखा गया और आसमान में काले बादल पूरे दिन के अलावा देर रात तक छाए रहे. बारिश की संभावना आने वाले दिनों में भी बनी हुई है. हालांकि, मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मानसून के पहले दिन यहां औसतन 10 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. जिसमें सबसे ज्यादा बारिश 17.4 मिली मीटर सदर प्रखंड शेखपुरा में दर्ज किया गया. जबकि 14.4 मिलीमीटर बारिश बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में दर्ज किया गया. घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में 13 और शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में 13.02 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. बारिश के संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया की जून माह में जिले में औसतन 165.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. लेकिन, अभी तक जिले में मात्र 36.32 मिमी दर्ज हो सकी है. हालांकि महीने के 10 दिन में मानसून की सक्रियता के बाद यह कमी पूरी होने की संभावना है. मानसून की सक्रियता से जिले के किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है. उत्साह के साथ लोग धन का बिचडा़ गिराने में जुट गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel