16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार तस्करी के संदेह में एएनआई एवं पटना एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, कई इलाकों में मचा हड़कंप

हथियार तस्करी से जुड़े मामले में मिली गुप्त सूचना के आधार पर एएनआई एवं पटना एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार की तड़के नालंदा जिले के कई थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया.

बिहारशरीफ. हथियार तस्करी से जुड़े मामले में मिली गुप्त सूचना के आधार पर एएनआई एवं पटना एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार की तड़के नालंदा जिले के कई थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई सुबह करीब 3 बजे से शुरू हुई, जिसके बाद से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के अनुसार एएनआई एवं पटना एसटीएफ की संयुक्त टीम बिहार थाना क्षेत्र के गौरागढ़ में रहने वाले मोहम्मद परवेज तथा भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब में राजू यादव के घर दल बल के साथ पहुंची. दोनों पर पहले से ही हथियार तस्करी में संलिप्त होने का संदेह है. इससे पूर्व भी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इनके ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहाँ से जिंदा कारतूस का जखीरा बरामद किया गया था. इस बार भी मिली नई सूचना पर एसटीएफ की टीम ने घरों में गहन तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान घरों के कागजातों और दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गई, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ. टीम के अनुसार यह कार्रवाई पूर्व में हुई हथियार बरामदगी और तस्करी नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने के उद्देश्य से की गई है. उधर, मोरातालाब में रहने वाले राजू यादव के रिश्तेदार ने बताया कि छापेमारी टीम उनके घर आई थी और केवल पूछताछ करने के बाद वापस लौट गई. हालांकि किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी या सामान की बरामदगी की पुष्टि नहीं हुई है. एएनआई एवं पटना एसटीएफ की संयुक्त टीम की इस अचानक कार्रवाई से पूरे नालंदा जिले में सनसनी फैल गई है. हथियार तस्करी से जुड़े मामलों में लगातार की जा रही कार्रवाई को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel