प्रतिनिधि, राजगीर. राजगीर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का प्रवेशन कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के उपायुक्त अनुराग भटनागर ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय देश की प्रतिष्ठित संस्था है. इसका हिस्सा होना गर्व की बात है. उन्होंने शिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ ईमानदारी से कार्य करने तथा वरिष्ठ शिक्षकों से सीखने और उनका सम्मान करने की सलाह दी. प्रशिक्षण के दौरान संसाधक मनीष कुमार ने निपुण भारत और विद्या प्रवेश की जानकारी दी. वरिष्ठ सचिवालय सहायक राजीव पाण्डेय ने लीव रूल्स, टीए-डीए और सर्विस रूल्स पर प्रकाश डाला. वहीं विद्यालय के शिक्षक रजत रंजन सिंह और सुरखाब फारूकी ने यूबीआई, समागम, तारा और यूडाइस जैसे पोर्टलों की जानकारी दी. अंतिम सत्र में संसाधक संजय कुमार रंजन ने एक्सपेरिएंशियल लर्निंग तथा आर्ट और स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड लर्निंग के महत्व पर चर्चा की. समापन समारोह में प्रतिभागियों कुमारी अल्पना और ललित कुमार ने अपने अनुभव साझा किए. प्राचार्य विवेक किशोर ने अतिथियों को अंगवस्त्र, हरित वसुंधरा और पुस्तक भेंटकर स्वागत किया. उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को न केवल नियम-कायदों और तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया, बल्कि आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, नैतिक मूल्यों और व्यावहारिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध किया. इससे शिक्षकों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

