20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच वर्षों में एक करोड़ को मिलेगी नौकरी व रोजगार : नीतीश

घाटकोसुम्भा पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 05 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिया जायेगा.

शेखपुरा. घाटकोसुम्भा पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 05 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिया जायेगा. पिछले सरकार ने पत्नी,बेटे और बेटियों को बनाने के सिवा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा की 2020 के चुनाव के समय में किये वायदे में दस लाख नौकरी और रोजगार का वादा न सिर्फ पूरा किया बल्कि इस उपलब्धी के आंकड़े को 40 लाख पहुंचाया. इस प्रकार कुल मिलाकर पिछले 5 वर्षों में बिहार के करीब 50 लाख युवाओं को रोजगार एवं नौकरी दी गई. इससे पहले चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री ने शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी एवं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार डॉ पुष्पांजय कुमार के लिए भी जन समर्थन मांगा. पहले वाली लालू राबड़ी सरकार में शाम के बाद घरों से बाहर निकलना मुश्किल था. समाज में विवाद एवं अक्सर हिंदू मुस्लिम झगड़े होते रहते थे. सड़के, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट थी. हर तरफ अपराध का बोलबाला था. परंतु उनकी सरकार आने के बाद बिहार में बदलाव तेजी से शुरू हुआ और आज बिहार का हर क्षेत्र एवं गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. 2024 के बजट में भी बिहार को केंद्र सरकार ने विशेष आर्थिक सहायता दी गई. उन्होंने शेखपुरा जिले में विकास की योजनाओं में ऐतिहासिक मटोखर दह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. जबकि, सामस विष्णु धाम मंदिर में कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.मटोखर दह एवं हुसैनाबाद से बाईपास का निर्माण किया जा रहा है. शहरी सिंचाई योजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है. रमजानपुर तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. जहां पहले महानगरों में भी छह घंटे बिजली नही मिल पाती थी. वहां 2018 तक हर गांव और घर तक बिजली पहुंचा दी गई और अब 125 यूनिट फ्री बिजली को साकार किया. आज जीविका दीदी की संख्या 3 लाख 85 हजार तक पहुंच चुकी है. बिहार में मेडिकल कॉलेज की संख्या लगातार बढाकर हर जिलों को लाभान्वित किया जा रह है. उन्होंने इस चुनाव में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र से जदयू को जीत दिलाई जाने की अपील की. वहीं जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी एवं डॉ.पुष्पंजय ने अपने संबोधन में लोगों से सेवा का मौका दिए जाने के अपील की. मौके पर जदयू नेता प्रो राजेंद्र यादव, ललन महतो, अर्जुन प्रसाद, आलोक मुखिया ,ब्रह्मदेव महतो राहुल कुमार,जयदेव कुमार,सुनील चन्द्रवंशी, भाजपा नेता संजीत प्रभाकर, सुधीर बिंद, लोजपा नेता विजय पासवान, रालोमा नेता विनोद महतो सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel