सरमेरा (नालंदा). स्थानीय चुहरचक गांव में हुए शिशुपाल हत्याकांड मामले में सरमेरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्याकांड के पांचवें दिन ही मामले के नामजद सात आरोपितों में से एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पटना जिले के घोसवारी थाना अंतर्गत कुम्हरा गांव निवासी बाला यादव का पुत्र परशुराम यादव है. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि विगत 31 अगस्त को बदले की भावना से स्थानीय चुहरचक गांव के बृजभूषण यादव उर्फ बृजे यादव का 18 वर्षीय पुत्र शिशुपाल कुमार को बदमाशों ने खुलेआम चुहरचक मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपित बदमाश फरार है. घटना के दिन से ही अब तक चुहरचक गांव में पुलिस कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले के छह अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

