शेखपुरा. शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 9 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें कई लोगों को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया है. संबंधित थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी लोगों को कड़ी सुरक्षा के बीच उत्पाद मामलों के विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार रजक के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां पहली बार शराब पीने वालों को जुर्माना के बाद मुक्त कर दिया गया और दूसरी बार शराब पीने वालों को जेल भेज दिया गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के मतदान संपादित करने को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल के सहयोग से क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च करने के साथ-साथ आपराधिक मामलों के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

