20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए की सरकार फिर भी रोजगार नहीं : राहुल गांधी

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बीस सालो क़े शासन में रोजगार के अवसर नहीं जुटा सकी.

शेखपुरा. लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बीस सालो क़े शासन में रोजगार के अवसर नहीं जुटा सकी. यहां से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्य में मजदूरी क़े लिए जाने को बिवश हैं. इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोग दिल्ली एम्स में जा रहे हैं. जबकि प्राचीन काल से बिहार का नालंदा दुनिया के सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय में शामिल था. जहां दुनिया के विभिन्न देशों के लोग पढ़ने के लिए आते थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के युवा पढ़ाई का काम करते हैं, मेहनत कर परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन, पर्चा लीक हो जाता है. उनकी मेहनत बेकार चली जाती है और सरकार के साथ दोस्ती यारी रखने वालों को नौकरी लग जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बंद करने की बात को आज तक प्रधानमंत्री ने इसका खंडन नहीं किया. उन्होंने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं. एनडीए सरकार महाराष्ट्र और हरियाणा राज्यों में वोट चोरी कर सरकार बनाया है. राहुल गांधी ने सभा उपस्थित लोगों से अपील की कि यहां वोट चोरी होने नहीं दें. संविधान की रक्षा सबको करनी है, आपको वोट चोरी रोकनी होगी. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की बिहार में उद्योग की योजना की भूमि के अभाव में उद्योग स्थापित नहीं होने की बात बताई है. जबकि, बिहार में अपने उद्योगपति मित्र को मुफ्त में जमीन मुहैया करा रहे हैं.गृहमंत्री आम जनता के सरकारी भूमि को उद्योगपतियों के हाथों में सौपना चाहते हैं, ताकि उनके साथी उद्योगपति केवल लोगों के बीच अपने उत्पादित सामान की बिक्री कर सकें. उनके उद्योगपति मित्र चीनी सामग्री की भंडार यहां लगा दें. उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यहां हर जाति, हर वर्ग, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, स्वर्णों में गरीब लोगों को उनका हक मिलेगा. बिहार में स्कूल विश्वविद्यालय और अस्पताल खुलेंगे लोगों में खुशहाली आएगी. राहुल गांधी की चुनावी सभा में एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर,कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, सह प्रभारी देवेंद्र यादव, बरबीघा विधानसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदार त्रिशूलधारी सिंह, शेखपुरा विधानसभा से राजद के महागठबंधन समर्थित उम्मीद्वार विजय सम्राट के अलावे जमुई जिले के सिकन्दरा सुरक्षित सीट के उम्मीदार विनोद कुमार चौधरी के अलावे मंच पर राजद के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी,सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय,माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय,कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, वीआईपी के अशोक आजाद,राजद नेता संजय गोप, सोनू साव सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार से पहुंचे शेखपुरा पहुंचे राहुल गांधी शेखपुरा. चुनावी सभा को सम्बोधित करने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शेखपुरा सदर प्रखंड के कारे गांव स्थित पियर ट्री कम्पनी परिसर के समीप कार से पहुंचे. राहुल गांधी का आगमन हेलिकॉप्टर से होना था. लेकिन, बंगाल के खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान की वजह से मौंथा के कारण मौसम बिगड़ने के वजह से राहुल गांधी कार से शेखपुरा पहुंचे. तेजस्वी का फैन पहुंचा राहुल की सभा में शेखपुरा जिले के कारे गांव में राहुल गांधी की आयोजित सभा में तेजस्वी यादव का फैन पहुंचा.अपने शरीर में युवक ने हरे रंग शरीर को रंग रखा था और तेजस्वी लिखा रखा था. इसके साथ ही राजद का चुनाव चिन्ह पेंटिंग करा रखा था. युवक ने बताया कि वह तेजस्वी यादव का फैन है और राहुल गांधी से प्रभावित है.वह बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी भैया को देखना चाहते हैं.यह युवक बरबीघा के उखदी गांव का निवासी शंभू कुमार यादव हैं.सभा में उमड़ी भीड़ तेजस्वी यादव के फैन का जोरदार अभिवादन किया.वहीं हरियाणा से चलकर बिहार पहुंचा राहुल का गांधी का फैन भी दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. राहुल को देखने उमड़ी रही भीड़ चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी को देखने के लिये भारी भीड़ उमड़ी. पुरुषों के साथ ही बड़ी तादाद में महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति देखने को मिली. सभा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel