बिहारशरीफ.
बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी है. बावजूद इसके शराब तस्करी का खेल जारी रहता है. हालांकि शराब की बरामदगी को लेकर होली से पहले नालंदा पुलिस सुपर एक्टिव के तौर पर काम कर रही है. जिले के सभी चिन्हित स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खासकर के सीमावर्ती क्षेत्रों से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में दो दिन पूर्व दीपनगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के किचिनिया पुल के पास से 88 कार्टन इंग्लिश शराब की बड़ी खेप पकड़ी. इस विशेष अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम द्वारा भी सोमवार को गिरियक थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के पास भारी मात्रा में कुरकुरे के कार्टन में छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में इंग्लिश शराब व बीयर की भरी बोतलें जब्त की है. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्री बसों की नियमित चेकिंग की जा रही है.पूर्व के दागी शराब तस्करों की सूची तैयार कर रखी जा रही है नजर : बताया जाता है कि पूर्व के दागी शराब तस्करों की एक सूची तैयार कर उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने दूरभाष पर बताया है कि शराब की बरामदगी को लेकर प्रत्येक थाने से एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके अलावे पुलिस की खुफिया विंग को विशेष तौर पर इसके लिए लगया गया हैॅ. देसी शराब निर्माण स्थलों को रेखांकित कर वहां गठित टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. संबंधित थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों की टोह में जुटे हैं. शहर के बड़ी पहाड़ी के कुछ चिन्हित स्थानों पर विशेष नजर रखने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को पूर्व में दिया जा चुका है.शराब के संबंध में एसडीपीओ व थानाध्यक्षों को उनके सरकारी मोबाइल फोन पर दे सकते हैं जानकारी : एसपी ने बताया कि शराब के निर्माण या तस्करी के संबंध में संबंधित अनुमंडल के एसडीपीओ या थानाध्यक्षों के सरकारी मोबाइल फोन पर जानकारी उपलब्ध करायी जा सकती है. संंबंधित व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा. एसपी ने बताया कि शराब को लेकर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

